The people of the state have registered their mandate in the voting machines for the Bihar assembly elections 2020. Now is the time for the results of the mandate to bloom. On whose part there is fragrance and who will get thorns, these trends have started coming. NDA seems to be getting majority in the trends so far, meanwhile Shiv Sena leader Sanjay Raut has made a big statement praising Tejashwi Yadav.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए राज्य की जनता अपने जनादेश को वोटिंग मशीनों में दर्ज कर चुकी है. अब समय है जनादेश की क्यारियों से नतीजों के फूल खिलने की. किसके हिस्से में खुशबू है और किसको मिलेंगे कांटे,ये रुझान अब आने शुरू हो गए हैं. अभी तक आए रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है,इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है
#BiharElectionResults2020 #BiharElectionResultWithOneindia